290056105 767944747544589 4814717096397104668 n - बीकापुर: दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज▪️दुकान के सामने अतिक्रमण और सड़क क्षतिग्रस्त करने का आरोप।

बीकापुर: दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज▪️दुकान के सामने अतिक्रमण और सड़क क्षतिग्रस्त करने का आरोप।

बीकापुर - अयोध्या
290056105 767944747544589 4814717096397104668 n - बीकापुर: दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज▪️दुकान के सामने अतिक्रमण और सड़क क्षतिग्रस्त करने का आरोप।
============= कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर करीब एक दर्जन दुकानदारों के विरुद्ध धारा 383, 431 एवं प्रिवेंशन आफ डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की चपेट में आने वालों में बीकापुर कस्बे के कई प्रतिष्ठित दुकानदार हैं। जिसमें कालीचरन मिष्ठान भंडार बीकापुर के संचालक विपिन पाल, कृष फास्ट फूड बीकापुर के संचालक सूबेदार निवासी तेंदुआ माफी नगर पंचायत बीकापुर, स्वाद रेस्टोरेंट एंड बेकर्स बीकापुर के संचालक प्रमोद कुमार, शिवम स्वीट एंड रेस्टोरेंट खजुरहट के संचालक शिवम मोदनवाल, सहित अन्य दुकानदार शामिल है। आरोप है कि उक्त दुकानदारों द्वारा जानबूझकर सड़क के किनारे तक अतिक्रमण किया गया है। और तमाम गाड़ियां खड़ी कराया जाता है। सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। तथा दुर्घटना की भी प्रबल संभावना बनी हुई है। बार बार-बार चेतावनी देने और मना करने के बावजूद भी मान नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *