बीकापुर तहसील परिसर बना छुट्टा मवेशियों का अड्डा

बीकापुर तहसील परिसर में आए दिन छुट्टा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। सड़कों पर भी मवेशी का झुंड जमा हो जाता है। जिससे लोग परेशान होते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। मवेशियों से फल-सब्जी दुकानदार सहित आम राहगीर भी पीड़ित हैं। राह चलते मवेशी कब किधर मुड़ जाए या किस पर वार कर दे, इसका किसी को पता नहीं होता। वहीं मवेशियों के हमले से कई लोग जख्मी हो चुके हैं।
इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई, धरना प्रदर्शन भी किया गया। परंतु उसको प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी गंभीरता से नही लिया। इसके इतर जब कभी कोई विरोध करता है तो मवेशियों के मालिक भी झगड़ने के लिए उनके यहां पहुंच जाते हैं।

पशुओं के द्वारा पूरे तहसील परिसर में जगह-जगह गंदगी भी की जाती है। फिर भी न तो एसडीएम कोई ध्यान दे रहे हैं लोगों का कहना है कि आमतौर पर मवेशियों के मालिक दूध निकाल कर उन्हें छुट्टा छोड़ देते हैं। ऐसे में उन पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।