2020 3image 14 12 130279490ert - बीकापुर: ट्रेन की चपेट में आने से तीन गायों की हुई दर्दनाक मौत

बीकापुर: ट्रेन की चपेट में आने से तीन गायों की हुई दर्दनाक मौत

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर: ट्रेन की चपेट में आने से तीन गायों की हुई दर्दनाक मौत

2020 3image 14 12 130279490ert - बीकापुर: ट्रेन की चपेट में आने से तीन गायों की हुई दर्दनाक मौत

बीकापुर_अयोध्या|

ट्रेन की चपेट में आने से तीन गाय की कट कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के मरुई सहाय सिंह डिहवा गांव के पास अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक पर हुई बताई जाती है।
ग्राम पंचायत निवासी सच्चिदानंद मिश्र द्वारा बताया गया कि मरुई सहाय सिंह गांव निवासी महेश नारायण यादव की तीन गाएं चरने के लिए रेल ट्रैक के किनारे गई थी। इसी दौरान अयोध्या कैंट से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन से कटकर तीन गाय की मौत हो गई। जिसमें दो गाय गर्भवती थी और एक गाय दूध देती थी। घटना के बाद तीनों गाय का शव रेल ट्रैक के किनारे दूसरे दिन सोमवार तक भी पड़ा रहा। ग्राम प्रधान और विकासखंड पर गायों के शव को जेसीबी मंगवा कर दफनाने के लिए सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *