IMG 20190727 170519 - बीकापुर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक संपन्न

बीकापुर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक संपन्न

Editor's Picks बीकापुर - अयोध्या
♦राजस्व,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग का कोई अधिकारी न पहुंचने पर निंदा प्रस्ताव पारित 
♦उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

             बीकापुर-अयोध्या

विकासखंड बीकापुर सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आम सभा की बैठक ब्लॉक प्रमुख संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं संचालन खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुई।
क्षेत्रीय जनता की भलाई के लिए बनाई जाने वाली रणनीतियां तथा जनप्रतिनिधियों के पहुंचने को होने वाली बैठक में जनता की भलाई के लिए स्वयं अपनी पीठ थपथपाने को आतुर पुलिस विभाग विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी इस महत्वपूर्ण बैठक में नहीं पहुंचा,जिसको लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में व्यापक आक्रोश भी दिखा ।
♦क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर यादव, रामनयन यादव, भोला सिंह, पशु चिकित्सक जय प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत रविंद्र पांडेय, एडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, आदि क्षेत्र पंचायत सदस्यों भी शामिल रहे।
▪ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन के सामने रखते हुए उसके निराकरण तथा विकास कराए जाने के लिए प्रस्ताव सदन में रखा। जिसका समर्थन उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों ने भी किया ।
♦ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को विश्वास दिलाया कि मैं आपके दर्द को भलिभाति समझता हूं। शासन ने ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निधियों में ही कटौती की है। फिर भी जो भी क्षेत्र के विकास के लिए निधि होगी।सभी क्षेत्रों को बिना भेदभाव किए बजट के अनुसार धन राशि विकास के लिए दी जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी बीकापुर अमित कुमार त्रिपाठी ने बैठक में आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विकास को लेकर आप सभी कभी भी कार्यालय आकर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें कोई भी अड़चन आती है तो मुझे स्वयं सूचित करें पुणे सहयोग किया जाएगा।
♦खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना के बाद जो भी जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी कर्मचारी की अनुपस्थिति रही यह जनता के प्रति उचित नहीं है । अनुपस्थित रहे विभागों के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *