बीकापुर कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक।
बीकापुर।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम को लेकर मंगलवार शाम को कोतवाली परिसर बीकापुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
पीस कमेटी के बैठक में उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने लोगों से क्षेत्र में चेहल्लुम मनाया जाने का समय, दिनांक तथा उसके संख्या के संबंध में तथा आने वाली समस्याएं या जो भी उनके सामने कुछ समस्याएं हैं उसके संबंध में वार्ता की गई।
साथ ही साथ जन्माष्टमी के संबंध में भी वार्ता की गई। और सभी लोगों से आपसी भाई तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील किया। और बताया कि कोई भी समस्या आने पर तत्काल सूचित करें समस्या का निराकरण कराया जाएगा। त्यौहारों को लेकर लोगों से उनका सुझाव भी पूछा गया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा बीकापुर के व्यापारी और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।