289982710 771192810553116 413990480425223360 n - बीकापुर: कोतवाली परिसर का हनुमान मंदिर प्रेमी युगल की शादी का बना गवाह

बीकापुर: कोतवाली परिसर का हनुमान मंदिर प्रेमी युगल की शादी का बना गवाह

बीकापुर - अयोध्या
प्रेमी और प्रेमिका ने कोतवाली परिसर के हनुमान मंदिर में रचाया शादी
============= बीकापुर कोतवाली का हनुमान मंदिर मंगलवार को प्रेमी युगल की शादी का गवाह बना। इस दौरान ना कोई तामझाम ना बैंड बाजा और ना ही बराती दिखाई पड़े सिर्फ चंद लोगों की मौजूदगी में कोतवाली परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी और प्रेमिका ने आपसी सहमति से मंगलवार शाम हनुमान मंदिर में एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर तथा दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर कर शादी रचा लिया।
इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन और गांव के कुछ लोग मौजूद रहे। कोतवाली क्षेत्र के तोरो माफी निवासी धर्मेंद्र कुमार निषाद का प्रेम प्रसंग गांव की ही निवासी दलित युवती काजल से चल रहा था। सामाजिक मर्यादा लांघने के बाद मामला पुलिस में पहुंच गया। प्रेमिका के मां द्वारा शिकायत किए जानेेे के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस प्रेमी धर्मेंद्र निषाद को पकड़कर कोतवाली ले आई। प्रेमी और प्रेमिका बालिग होने के चलते एक दूसरे से शादी करने के लिए सहमत हो गए और उनकेेे परिजन भी राजी हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने भी युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया।
289982710 771192810553116 413990480425223360 n - बीकापुर: कोतवाली परिसर का हनुमान मंदिर प्रेमी युगल की शादी का बना गवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *