बीए की छात्रा ने लगाई फांसी, छह बहनों में थी सबसे छोटी, पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के इब्राहिमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से अनुसार इब्राहिमपुर पूरे पाण्डेय गांव निवासी बाबादीन धोबी की 20 वर्षीय बेटी प्रिया का घर के अंदर कुंडे के सहारे शव लटकता मिला। घटना के समय परिवार के सदस्य खेत गए थे। वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन अभी तक कारण का पता नहीं लग सका है, और ना ही कोई तहरीर अभी मिली है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।