बिहार जा रही बस में दो की मौत,आरटीओ चेकिंग के दौरान 3 घंटे तक खड़ी रही बस, उमस में बिगड़ी हालत।
अयोध्या।
अयोध्या के थाना रौनाही के टोल प्लाजा के पास बिहार जा रही दो बस में दो लोगों के मौत हो गई है। बताया जा रहा है यह घटना आरटीओ चेकिंग के दौरान हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली से बिहार जा रही बसों की रुदौली थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास RT0 चेकिंग कर रहे थे। बिहार की यात्रियों का आरोप है कि इस दौरान करीब 3 घंटे तक बस टोल प्लाजा पर खड़ी रही। इस दौरान दो अलग-अलग बसों में दो यात्रियों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
चेकिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर से दोनों की मौत हुई है। नीतीश कुमार ने बताया कि पिता का इलाज कराने दिल्ली एम्स गए थे। उनकी तबीयत खराब थी। वापस घर ले जा रहा था। आरटीओ द्वारा करीब 3 घंटे रोके जाने के कारण गाड़ी में उमस बढ़ने से उनकी मौत हो गई है। आप यहां भी है की तबीयत बिगड़ने पर इसकी सूचना बस ड्राइवर को दिया गया ड्राइवर ने आरटीओ द्वारा मरीज के इलाज को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। यात्री की मौत के बाद में बस के अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पता चला कि एक अन्य बस में भी एक मरीज मर गया है। यात्रियों का आरोप था कि मरीज के मरने के बाद आरटीओ ने उस बस को तत्काल रवाना कर दिया।
हंगामा बढ़ता देख रौनाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। इस दौरान पुलिस और आरटीओ के बीच नोक झोंक भी हुई। हालांकि आरटीओ ने सभी बसों को रवाना किया। आरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान बसों की परमिट व अन्य कागजात की चेकिंग की जा रही थी। इस एक मरीज के मरने की सूचना है। जो पहले से बीमार था। बस ड्राइवर से जब यह पूछा गया कि मरीज को बस क्यों बताएं तो उन्होंने बताया कि मरीज के परिजनों ने लिखित तौर पर दिया था कि यदि कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। फिलहाल यह जांच का विषय है।