1678942145425 - बियर की केन पीने को लेकर छात्र का फोटो वायरल।

बियर की केन पीने को लेकर छात्र का फोटो वायरल।

बीकापुर - अयोध्या

बियर की केन पीने को लेकर छात्र का फोटो वायरल।

1678942145425 - बियर की केन पीने को लेकर छात्र का फोटो वायरल।

बीकापुर_अयोध्या ।

बीकापुर के एक विद्यालय परिसर मे अज्ञात के द्वारा पी गयी बियर और स्कूल में फेंके गये केन का मामला प्रकाश मे आया है स्कूल पढ़ने गये एक छात्र ने केन उठा कर बीयर पीने की कोशिस किया,स्कूल की टीचर के द्वारा अभिभावक को बुला कर बच्चे को घर भेजा गया।प्रकरण कंपोजिट विद्यालय बनकट का मामला है । खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र यादव से इस संबंध मे रिपोर्ट मांगी गयी है तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *