images 1 6 - बिना सुरक्षा पैदल सफर कर रही बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं।

बिना सुरक्षा पैदल सफर कर रही बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं।

बीकापुर - अयोध्या

बिना सुरक्षा पैदल सफर कर रही बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं।

IMG 20230222 120707 050 - बिना सुरक्षा पैदल सफर कर रही बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं।

बीकापुर_अयोध्या 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी दिन रात जागकर जो जवाब अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में लिख रहे हैं। वह बिना किसी सुरक्षा के पैदल ही जिले तक भेजी जा रही हैं।   बीकापुर शिक्षा क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में हाईस्कूल के गणित की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद यहां के लिपिक दोपहर   हाईवे पर कॉपियों के बंडल के साथ किसी वाहन का इंतजार करते नजर आए। उनके आसपास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। ऐसे में जिस तरह वह कॉपियों को रखकर खड़े थे, उसे कोई भी वाहन चालक लेकर भाग सकता था। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी भेजा गया था। हो सकता है वह फोटो में नजर न आ रहा हो। हालांकि खींची गई तस्वीरों में सड़क क्रॉस करते समय भी विद्यालय लिपिक के साथ कोई सुरक्षा नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *