IMG 20240707 193052 454 - बिना सहमति गर्भपात कराने की रिपोर्ट।

बिना सहमति गर्भपात कराने की रिपोर्ट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बिना सहमति गर्भपात कराने की रिपोर्ट।

IMG 20240707 193052 454 - बिना सहमति गर्भपात कराने की रिपोर्ट।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली के देवकाली क्षेत्र में रहने वाली एक दलित दिव्यांग महिला ने दिव्यांग युवक रितेश शर्मा के खिलाफ बिना सहमति गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कई वर्षों तक लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने युवक का विवाह तय होने और सगाई की जानकारी पर दर्ज कराई है।

नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि शिकायत पर बिना सहमति गर्भपात कराने और एससी/एसटी एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *