बिना लाइसेन्स चल रही थी दवा की दुकान।
अयोध्या
अयोध्या रामपथ निकट पानी टंकी सहाबगंज में डीटीओ डॉ. संदीप शुक्ल व साहबगंज चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने दवा की दुकान की जांच की। मौके प्रतिष्ठान पर उपस्थित व्यक्ति से प्रतिष्ठान में भण्डारित औषधियों के लिए औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया।
औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया प्रतिष्ठान पर उपस्थित व्यक्ति ने अपना नाम सुधाकर तिवारी बताया, जिनके पास कोई औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति न होने के कारण फर्म में प्रदर्शित / भण्डारित औषधियों को बोरी में सील किया गया। दवाएं 50 हजार के करीब की हैं। भंडारित औषधियों में से कुल दो औषधियों को जांच व परीक्षण के लिए संग्रहित किया गया।