बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप चला रहा था क्लीनिक, पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज
बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप चला रहा था क्लीनिक,
पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज
जिले के अखंडनगर क्षेत्र के एक क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान ही महिला उर्मिला की मौत हो गई। क्लीनिक संदीप विश्वकर्मा नामक एक युवक चलाता है। झोलाछाप संदीप विश्वकर्मा की क्लीनिक में महिला उर्मिला की मौत के मामले में कई तथ्य सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि दोषी झोलाछाप के पास न ही क्लीनिक का लाइसेंस है न ही डिग्री। इसके बावजूद भी वो पिछले काफी सालों से क्लीनिक चला रहा है।
शुक्रवार को अखंडनगर के हरथुआ बभनपुर में संदीप विश्वकर्मा की क्लीनिक में दोस्तपुर निवासी सभाजीत निषाद की पत्नी उर्मिला देवी के गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में DM रवीश गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए CMO डॉ. डीके त्रिपाठी को तत्काल जांच के निर्देश दिए थे।
DM के आदेश पर CMO डॉ. डीके त्रिपाठी ने 5 डॉक्टरों की टीम गठित की। जिसमें अखंडनगर CHC अधीक्षक समेत 5 सदस्यीय टीम बनाई गई। टीम ने एसके क्लीनिक पर पहुंच कर जांच किया तो पता चला कि क्लीनिक का कोई लाइसेंस नहीं है। न ही क्लीनिक पर बैठने वाले किसी के पास कोई डिग्री ही है। यही नहीं आरोपी संदीप भी मौके पर नहीं मिला। वो उर्मिला की मौत के बाद से क्लीनिक से फरार है।
SO अखंडनगर डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मृतका के पति सभाजीत निषाद की तहरीर पर संदीप विश्वकर्मा व नीलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वही CHC अधीक्षक अखंडनगर डॉ. विष्णु स्वरूप ने भी पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि कमिया चौराहे के पास खुला एसके हेल्थ केयर पंजीकृत नहीं है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216