बिना अनुमति पेड़ काटने की जांच एसडीएम ने की शुरू।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लाक परिसर से गैर कानूनी ढंग से हरे पेड़ो को काटने की शिकायत अधिवक्ता प्रदीप पांडे की रंग लाई। कई माह से एसडीएम की टेबल पर पड़ी फाइल को नए एसडीएम विकास धर दूबे ने खोल दी है।
बुधवार को शिकायतकर्ता अधिवक्ता प्रदीप पांडेय का बयान भी हुआ और एसडीएम ने तत्काल बीडीओ बीकापुर को तलब कर पूरी कहानी जानने का प्रयास किया, तो बीडीओ बीकापुर कुछ सही जवाब नहीं दे पाए। समझा जाता है कि एसडीएम की जांच में पूरी तरह से मनमानी सामने आ रही है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम के पास होगी। क्योंकि अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने मामले की काफी पहले डीएम से शिकायत किया था। उसके बाद डीएम ने एसडीएम को जांच सौंपा था। लेकिन काफी दिनों से जांच बंद थी।
शिकायकर्ता अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया कि वह एसडीएम से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दिया है, बताया कि उसके पास कई प्रकार से प्रलोभन भी आ रहे है लेकिन वह सत्य जांच पर अड़ा है। चर्चा है कि लाखों रुपए के पेड़ो की कटान में ब्लाक के कई कर्मचारी संलिप्त है। जिनके खिलाफ कार्यवाही तय है।
आपको बता दे बीकापुर ब्लाक परिसर में लाखों रुपए के हरे और सूखे पेड़ मनमानी ढंग से अधिकारियों ने कटवा कर अपने निजी हित में प्रयोग करने का आरोप है। यह काफी चर्चित मामला है। मामले को दबवाने के लिए शिकायतकर्ता से भी लोग संपर्क करके लालच देने का काम शुरू किया है। (प्रेस न्यूज)