images 5 5 - बिजली मीटर में धमाके से मजदूर घायल, रिपोर्ट दर्ज।

बिजली मीटर में धमाके से मजदूर घायल, रिपोर्ट दर्ज।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बिजली मीटर में धमाके से मजदूर घायल, रिपोर्ट दर्ज।

images 5 5 - बिजली मीटर में धमाके से मजदूर घायल, रिपोर्ट दर्ज।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में बिजली मीटर लगाने के दौरान बिजली मीटर में हुए धमाके से शारीरिक रूप से अक्षम हुए मजदूर के भाई ने विभाग के जीएमटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जीएमटी सुधा यादव के नेतृत्व में मीटर लगाने और मरम्मत का काम करने वाला नगर कोतवाली क्षेत्र के धनीराम का पुरवा निवासी धर्मेंद्र गौड़ 24 अगस्त को अपने सहयोगी सागर के साथ क्षेत्र के श्रीराम गेस्ट हाउस के बगल चंद्रभान मौर्या के यहां 3 फेज का मीटर लगाने गया था। उसके भाई अरविन्द कुमार गौड़ का कहना है कि कनेक्शन करने के बाद बिजली मीटर में धमाका हो गया था, जिससे उसके भाई का चेहरा, शरीर और एक आँख जल गई थी। उसे दर्शननगर मेडिकल कॉलेज से गंभीर हालत में डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया था। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। अरविन्द का आरोप है कि जीएमटी सुधा यादव की लापरवाही के चलते उसका भाई स्थाई रूप से अपंग हो गया और मेहनत-मजदूरी करने लायक नहीं बचा। ऐसे में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए। 

नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप यादव का कहना है कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *