बिजली कर्मियों से मारपीट में दो भाइयों पर मुकदमा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक करने गए बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप में दो सगे भाईयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगारी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता का आरोप है कि बीते 26 सितंबर शाम को कोछाबाजार लाइन में फॉल्ट आ गया था। उसको सही करने के लिए मंगारी विद्युत उपकेंद्र में तैनात विद्युत कर्मी राजेश कुमार के साथ में संविदा लाइनमैन को भेजा गया। जब स्टाफ लाइन बनाने जा रहे थे तो रास्ते में ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थीपुर चौराहे पर ही दो भाई त्रिभुवन और त्रिलोकनाथ निवासी अवस्थीपुर चौराहा मिले। आरोपियों का 25,377 रुपये बिजली का बिल बकाया था। जिसके चलते एक दिन पहले लाइन काट दी गई थी। विद्युत कर्मियों को देखते ही आरोपी गुस्से से आग बबूला हो गए व गाड़ी को धक्का दे दिया और गाली-गलौज कर पीट दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।