बिजली कटौती से मचा हाहाकार, गर्मी में परेशान हो रहे है लोग।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती से हाहाकार मच हुआ है। लेकिन ऐसी भीषण गर्मी में भी शासन, प्रशासन का उनकी तरफ ध्यान नहीं है। किसानों को इस समय धान सिचाई की बेहद जरूरत है। जो कि बिजली न मिलने पर नहीं हो पा रही हैं, हालात ये हैं कि गांवों में छह से आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके बाद भी पानी न मिल पाने के कारण लौकी, तोरई जैसी हरी सब्जियां सूख रही हैं। जिससे बाजार में उनकी कीमत भी बढ़ गई है।
विद्युत आपूर्ति ठीक से न मिल पाने के कारण गांवों में पेयजल संकट भी गहरा गया है। पानी की टंकियां भर नहीं पा रहीं।