बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, सरयू यात्री निवास में अधिकारियों संग कर रहे बैठक, सख्त हुआ सुरक्षा घेराvबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, सरयू यात्री निवास में अधिकारियों संग कर रहे बैठक, सख्त हुआ सुरक्षा घेरा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, सरयू यात्री निवास में अधिकारियों संग कर रहे बैठक, सख्त हुआ सुरक्षा घेरा|
अयोध्या|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने नयाघाट स्थित सरयू यात्री निवास में अधिकारियों संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित बैठक की है। उनके अयोध्या पहुंचने को लेकर प्रशासन में सुबह से ही अलर्ट था।बाराबंकी गोंडा बलरामपुर बस्ती सिद्धार्थनगर अंबेडकर नगर के बाढ़ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैंl
सीएम आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद वे हेलीपैड से ही करेंगे टेकऑफ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने को लेकर पूरी नगरी में सतर्कता बढ़ा दी गई हैl
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह में दीपोत्सव के संबंध में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। 28 सितंबर को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मोत्सव पर लता चौक का भी उद्घाटन होना है। लता मंगेशकर चौक के निर्माण की प्रगति पर मंथन कर रहे हैं। लता चौक के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अयोध्या में रहेंगे जबकि वर्चुअल तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह से जुड़ेंगे।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216