बाल अधिकार आयोग ने एसएसपी से मांगी रिपोर्ट।
नई दिल्ली।
नई दिल्ली अयोध्या में 12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म से जुड़े मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एनसीपीसीआर ने अयोध्या में मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आयोग ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। आयोग ने पत्र में पीड़ित की गोपनीयता बनाए रखने और कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा तैयार की है।
रिपोर्ट में एफआईआर की सत्यापित प्रति, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट की सत्यापित प्रति और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता के बयानों की सत्यापित प्रति मांगी गई। इसके अलावा एसएसपी को पीड़िता के इलाज और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी देना होगा। ब्यूरो