बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।
अयोध्या ।
बालिका से छेड़छाड़ करने और स्कूल जाते समय पीछा करने और उसे परेशान करने के नामजद आरोपी को अयोध्या कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी 20 वर्षीय रियाल चौधरी पुत्र रामनरायन निवासी आशापुर दर्शन नगर थाना कोतवाली अयोध्या के खिलाफ बालिका की मां ने नामजद मुकदमा कायम कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पंचशील होटल देवकाली के सामने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।