बार कॉउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया ठप

रुदौली - अयोध्या
  • बार कॉउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया ठप
  • जम कर हुई सरकार विरोधी नारेबाजी

IMG 20200317 WA0002 - बार कॉउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया ठप✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • अधिवक्ता एकता ज़िंदाबाद,बार कॉउंसिल जिंदाबाद,जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा,जो अधिवक्ता हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा आदि नारेबाजी करते हुए तहसील रूदौलो के अधिवक्ता सोमवार को सुबह 11 बजे बार कॉउंसिल के आह्वान पर समस्त न्यायिक कार्य ठप करके बार रूम में एकत्रित हुए उसके बाद पूरी तहसील सहिंत रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए क्षेत्राधिकारी कार्यालय व भेलसर चौराहे से तहसील तक घूम घूम कर जुलूस निकाला उसकेबाद बाद एसडीएम रूदौली को महा माहिम राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा।IMG 20200317 WA0003 - बार कॉउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया ठप
  • मांगपत्र के माध्यम से कहा गया कि अधिवक्ता कल्याण निधि की धन राशि बढ़ाकर 10 लाख निर्धारित की जाए,समस्त मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को उनकी मृतक सहायता धनराशि अविलम्ब उपलब्ध कराई जाए,जोनियर अधिवक्ताओं के लिए घोषित सभी आर्थिक धनराशि तुरन्त दिलाई जाए,मृतक अधिवक्ता की अनुमोदित आयु 70 वर्ष से बढ़ाकर 80 वर्ष की जाए,बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित सभी मांगो को अविलम्ब स्वीकार किया जाए।
  • एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है इसे ज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा है।IMG 20200317 WA0022 - बार कॉउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया ठप
  • इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,संतोष कुमार पांडेय,सालिकराम यादव,जगदीश प्रसाद गौतम,संतोष श्रीवास्तव,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,रमेश तिवारी,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप आदि सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *