बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव में नामांकन प्रकिर्या पूर्ण
अध्यक्ष पद के लिए दो व् महामंत्री के लिए तीन नामांकन दाखिल
अध्यक्ष व् महामंत्री पद को छोड़ लगभग सभी पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय
रुदौली, अयोध्या
बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 20 नामांकन दाखिल किए गए इसके साथ ही अब तक 24 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किए जा चुके हैं।
मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए शकील अहमद और महामंत्री पद के लिए सालिक राम यादव व कृष्ण मगन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए कुलभूषण यादव,महामंत्री पद के लिए वेद प्रकाश तिवारी,गवर्निंग काउंसिल प्रथम के लिए रामकुमार वर्मा,रामसुख वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम महेश,उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए राम मनोहर वर्मा, वकार आलम,उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए मोहम्मद कलीम,कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री पद के लिए अमरेंद्र नाथ मिश्रा, संयुक्त मंत्री द्वितीय बृज चंद्र श्रीवास्तव,गवर्निंग काउंसिल सीनियर के लिए अवनीश कुमार श्रीवास्तव,हरिश्चंद्र चौहान,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,जगदीश प्रसाद गौतम,गवर्निंग काउंसिल जूनियर के लिए ओम प्रकाश यादव,जगन्नाथ राजकुमार लोधी,अमर नाथ पांडे,कमरुद्दीन,भूपेंद्र नारायण ने नामांकन पत्र दाखिल किये।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन इम्तियाज अहमद ने बताया की बुधवार को सभी नामांकन पत्रो की जांच की जाएगी।मतदान 26 सितंबर को 3 बजे तक होगा व् उसके बाद मतों की गिनती की जायेगी।