बारिश के लिए दो दिन का इंतजार:21 जुलाई से होगी बरसात, हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, उमस से मिली राहत |
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते चार दिनों से तेज हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आसमान में बादल छाए रहने और हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के लिए दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा। 20 जुलाई दोपहर बाद अयोध्या समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के दावों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं के चलने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई दोपहर के बाद मानसून ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में अच्छी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। सबसे अधिक किसान को राहत मिलेगी, वे धान की रोपाई कर सकेंगे।