बारिश का कहर जारी पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत

रुदौली - अयोध्या

PicsArt 07 11 07.33.24 - बारिश का कहर जारी पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत

  • पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत
  • बारिश का कहर

रुदौली/अयोध्या

  • कोतवाली रूदौली क्षेत्र के एक गांव में रुक रुक कर हो रही बारिश से पुराने पेड़ की डाल गिरने से एक महिला की मौत हो गयी।
  • जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के जगन्नाथ की पत्नी जनकलली 54 वर्ष सुबह लगभग 7 बजे अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक परिचित के घर पन्नी लेने गयी थी कि तभी रास्ते में शिवाला व् दिव्हार के मध्य स्थित ब्रह्मदेव के नाम से प्रसिद्ध पीपल के पेड़ की सूखी डाल महिला के ऊपर गिर गयी।जिससे महिला के सर व् पैर में गंभीर चोंटे आयी।
  • घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद शिव कुमार आदि ने तत्काल पेड़ की डाल हटाकर महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सको ने महिला की हालत गंभीर देख प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।ज़िला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही घायल महिला की मृत्यु हो गयी।
  • घटना की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव व् लेखपाल दीपक चौधरी पीड़ित परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दैविक आपदा के अंतर्गत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *