photo 2022 08 04 22 34 00 - बाराबंकी में बीडीओ के इस्तीफे पर DM-CDO की सफाई, आरोपों को बताया निराधार

बाराबंकी में बीडीओ के इस्तीफे पर DM-CDO की सफाई, आरोपों को बताया निराधार

दरियाबाद-बाराबंकी

बाराबंकी में बीडीओ के इस्तीफे पर DM-CDO की सफाई, आरोपों को बताया निराधार बोले-शासन के निर्देश पर करते हैं निरीक्षण, वहां मिली थी वित्तीय अनियमितताएं

photo 2022 08 04 22 34 00 - बाराबंकी में बीडीओ के इस्तीफे पर DM-CDO की सफाई, आरोपों को बताया निराधार

बाराबंकी  जिले के ब्लॉक रामनगर के बीडीओ अमित त्रिपाठी के इस्तीफे के मामले में बाराबंकी डीएम डॉ आदर्श सिंह और मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की तरफ से सफाई पेश की गई है। डीएम और सीडीओ ने बीडीओ अमित त्रिपाठी के सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।
बीडीओ अमित त्रिपाठी के इस्तीफे की बात सरकार तक पहुंच चुकी है। जिसमें जांच के आदेश भी हो गए हैं। डीएम और सीडीओ को शासन से बुलावा भी आ गया है।
अब आज इस मामले में डीएम आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में उच्च अधिकारी सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करते हैं। स्थलीय कार्यों का भौतिक सत्यापन करना उच्च अधिकारियों का दायित्व होता है। इसी कड़ी में जिले के अन्य ब्लाकों के साथ रामनगर ब्लॉक का भी निरीक्षण किया गया था।
डीएम और सीडीओ ने बताया कि रामनगर ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान कई खामियां और वित्तीय अनियमितताएं मिली थीं। साथ ही रामनगर ब्लॉक में मिली खामियों की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए शासन को प्रेषित की जा चुकी है। इस तरह से डीएम और सीडीओ ने बीडीओ अमित त्रिपाठी के सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया है।
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी के इस्तीफे मामले का अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त को सौंपी है। अपर मुख्य सचिव ने ग्राम्य विकास आयुक्त को जांच के लिए दिए गए निर्देश में सख्त लहजे में कहा है कि खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित करने व अपमानित करने का आरोप लगाया है। जिससे परेशान और मजबूर होकर उन्होंने त्याग पत्र दे दिया है। इसलिये पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
बताते चलें कि बीडीओ अमित त्रिपाठी ने बाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए अपने त्याग पत्र में लिखा है कि पिछले एक माह से आप लोगों (डीएम और सीडीओ) के द्वारा मुझे अत्याधिक परेशान किया जा रहा है। प्रताड़ना की पराकाष्ठा पार हो जाने के कारण मैं अत्यधिक परेशान और मजबूर हो चुका हूं। साथ ही मेरा परिवार भी मेरी हालत देखकर परेशान व विचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *