images 4 8 - बारात देख कर लौट रही छात्रा संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप।

बारात देख कर लौट रही छात्रा संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप।

प्रयागराज -उत्तर प्रदेश

बारात देख कर लौट रही छात्रा संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप।

images 4 8 - बारात देख कर लौट रही छात्रा संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप।

प्रयागराज। 

प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात देख कर लौट रही किशोरी से तीन युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है। देर रात घर लौटते समय सुनसान स्थान पर बाइक सवार गांव के ही तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों के पीछे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के बेहोश होने पर तीनों आरोपी भाग निकले। देर रात होश आने पर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। घरवालों ने सुबह थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  हंडिया इलाके की एक युवती कक्षा 11 की छात्रा है। गांव में रविवार की रात एक बरात आई थी। किशोरी बरात देखने के लिए गई थी और रात में घर लौट रही थी। आरोपी है कि रास्ते में सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठे गांव के तीन युवकों आकाश यादव, राज यादव और अवधेश यादव ने उसे दबोच लिया। चिल्लाने पर आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद पास के झाड़ियों में ले जाकर मनमानी की।

images 3 6 - बारात देख कर लौट रही छात्रा संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप।

सुबह घर वालों के साथ हंडिया थाने पहुंचकर थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *