मवई क्षेत्र के ग्राम सिपहिया कोटवा के जंगल में स्थित ककरहा घाट हनुमान मंदिर के महंत दर्शन दास का निधन विगत कुछ दिन पूर्व हो गया था। उनके तेरवही पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।
ऐसा माना जाता है कि मंदिर के महंत जी बडे तपस्वी थे जब तक कुटी पर थे एक अलग अंदाज के संत थे, बाबा जी की महिमा का बखान हर भक्त करता है। भंडारे में हिन्दु मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली।
सपा के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाँ, जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, छोटेलाल यादव, गजाली मियाँ प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो० आरिफ खाँ, निवर्तमान अल्पसंख्यक सचिव सरफराज नसरूल्लाह, महताब आलम, सपा नेता बृजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक दास, अरविन्द व्यास जी, निर्मल शर्मा, निर्मल जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल सहित हजारों हिन्दु मुस्लिम भक्तगण मौजूद थे !