बाजार में 280 रुपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को फुटकर बाजार में टमाटर 280 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। जबकि मंडी के थोक बाजार में इसकी कीमत करीब 160 से 180 रुपये प्रति किलो रही। मंडी से रेहड़ी व फुटकर दुकानदारों तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत में करीब सौ रुपये की वृद्धि होजा रही है।
मंडी से थोक में सामान उठाकर रेहड़ी पर गली-गली सब्जी बेचने वालो ने बताया कि मंडी में टमाटर छांटने को नहीं मिलता। थोक में लेने पर प्रति 50 किलो में पांच-छह किलो टमाटर खराब निकल जाता है, अपनी लागत निकालने के लिए उन्हें मजबूरी में दाम बढ़ाना पड़ता है।