images 1 16 - बाइक से लेकर निकले पॉलिथीन में लिपटी लाश, ब्रेकर से टकरा कर गिरे संदिग्ध। अयोध्या।

बाइक से लेकर निकले पॉलिथीन में लिपटी लाश, ब्रेकर से टकरा कर गिरे संदिग्ध। अयोध्या।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
बाइक से लेकर निकले पॉलिथीन में लिपटी लाश, ब्रेकर से टकरा कर गिरे संदिग्ध।

images 1 16 - बाइक से लेकर निकले पॉलिथीन में लिपटी लाश, ब्रेकर से टकरा कर गिरे संदिग्ध। अयोध्या।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव के पास शनिवार भोर पॉलीथिन में शव लपेट कर ठिकाने लगाने को ले जाने का खुलासा स्पीड ब्रेकर से बाइक टकराने से हुआ है। बाइक गिरने के दौरान जब ग्रामीणों ने पॉलीथिन से शव का हाथ बाहर निकले देखा तो दो संदिग्धों को उन्होंने दौड़ा लिया। दोनों बाइक सवार शव और बाइक छोड़ मौके से भाग लिए। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है।

शनिवार की भोर करीब 3:30 बजे बाइक से पॉलिथीन में बांधकर 35 वर्षीय युवक का शव लेकर दो व्यक्ति कहीं ठिकाने लगाने ले जा रहे थे। आजाद नगर घटौली चौराहे को जाने वाले चितौरा गोयड़ी संपर्क मार्ग पर घटौली गांव के पास स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिट्टी और मिट्टी के ढेर से जा टकराए। बाईक गिरने आवाज ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले दोनों युवकों को उठाना चाहा कि इतने में पॉलिथीन से बाहर हाथ निकला देख शोर मचा दिया। माजरा भांप दोनों युवक मौके से भाग निकले।

 ग्रामीणों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें लगभग 35 वर्षीय युवक का बिस्तर समेत लहूलुहान शव बंधा हुआ था। सूचना मिलते ही कुमारगंज खंडासा और इनायत नगर थानों से फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पॉलिथीन में बंधे युवक का शव और मौके से मिली स्प्लेंडर सुपर बाइक को कब्जे में ले लिया। पॉलिथीन से एक टोपी भी मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक मुस्लिम समुदाय का है। बाइक भी मुस्लिम युवक मोहम्मद साकिब के नाम पाई गई है।

जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *