बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, चालक हुआ घायल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना पटरंगा के दमगड़ी- लालपुर गांव के मध्य रविवार देर शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में जा गिरी। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं है। पुलिस ने हाइड्रा मशीन से नहर से कार को बाहर निकलवाया। रविवार की देर शाम थाना पटरंगा के शारदा सहायक नहर की पटरी पर हाइवे की ओर जा रही एक कार लालपुर गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो सीधे नहर में जा गिरी। नहर में कम पानी होने से आसपास के लोगों ने कार का गेट खोलकर चालक को बाहर निकला। कार नहर की तलहटी में बैठ गई थी।
थाना पटरंगा के उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि कार चालक जितेंद्र कुमार ग्राम दिकुलिया थाना रामसनेही घाट जिला बाराबंकी को मामूली चोट आई। हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया। कार चालक का इलाज करा उसे घर भेज दिया गया।