बाइक ने पीछे से कार में मारी टक्कर,दो महिलाओं सहित तीन घायल

पटरंगा - रुदौली

IMG 20200227 WA0010 - बाइक ने पीछे से कार में मारी टक्कर,दो महिलाओं सहित तीन घायल✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के मियां का पुरवा के समीप बुधवार को ढाबे पर खड़ी स्विफ्ट कार में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया।
  • जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर स्थित इंडियन ढाबे पर रोड पर खड़ी स्विफ्ट कार में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह हमराही कांस्टेबल आकाश व कांस्टेबल सुशील पाल ने सभी घायलों को तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी में ही बिना देर किए सीएचसी मवई भेजवाया।बाइक सवार घायल सभी ग्राम सेवड़ा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के निवासी है।बताया जाता है कि ये लोग कूढ़ा सादात में लड़की देखने आए थे जो वापस अपने घर जा रहे थे।मियां का पुरवा के समीप इंडियन ढाबे पर दुर्घटना का शिकार हो गए।
  • हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सावर घायल घनश्याम पुत्र बेचई,राजकला पत्नी घनश्याम व दुलारा पत्नी हरिराम सभी ग्राम सेवड़ा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के निवासी है।सभी घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती करा दिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *