बाइक को टक्कर मार कर एक किलोमीटर तक घसीटती रही रोडवेज बस।
अयोध्या।
अयोध्या अयोध्या से लखनऊ मंगलवार की सुबह जा रही बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक बस में फंस गई जिसे लगभग एक किलोमीटर तक बस ड्राइवर घसीटता चला गया। बाइक से लगातार धुंआ निकलता रहा पर बस नही रूकी। बस की सवारियों व स्थानीय लोगों के रोकने पर लोहिया पुल पर बस को चालक ने रोका।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र मंगलवार की सुबह बरसेडी निवासी राम धीरज अपने (पुत्र) रवि के साथ रूदौली सब्जी मंडी जा रहे थे। इसी बीच अयोध्या डिपो की बस की चपेट मे आने से घटना स्थल पर गिर गए व गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अरविंद पटेल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ही रहे थे। दुर्घटना के बाद घायल की बाइक बस में फस गई। जिसे वह लगभग एक किलोमीटर दूर लोहिया पुल तक घसीटता चला गया।
सत्ती चौरा चौकी प्रभारी अरविंद पटेल ने बताया कि बस चालक सुरेश सिंह निवासी थाना छावनी को हिरासत मे लिया गया है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज भेजा गया है।