IMG 20230110 192908 871 - बाइक और ट्रक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो जाने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत।

बाइक और ट्रक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो जाने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत।

अयोध्या आस-पास

बाइक और ट्रक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो जाने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत।

IMG 20230110 192908 871 1 - बाइक और ट्रक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो जाने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत।

अयोध्या।

जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र में आज एक भयंकर सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। कोहरे के चलते लो विलीजिविलटी की वजह से एक बाइक और ट्रक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो जाने से इस दर्दनाक हादसे का होना बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे से जहाँ दोनों परिवारों में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया है।सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास घटी इस भीषण दुर्घटना में संजय (24) पुत्र कैलाश निषाद व दीपक (18) पुत्र हरिनाथ निवासी पूरे गोड़िया मजरे भैंसौली थाना मवई जनपद अयोध्या की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संजय जो भगत नगर तिराहे पर फल की दुकान चलाता था अपने चचेरे भाई दीपक के साथ प्रत्येक सोमवार की तरह आज भी माँ कामाख्या देवी के दर्शन पूजन हेतु थाना मवई अंतर्गत ग्राम सुनबा स्थित माँ कामाख्या धाम गया था जहाँ से माता रानी के दर्शनोपरांत वापस घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें जहां दो युवक बुरी तरह घायल हो गए वहीं गन्ने से लदी ट्रक्टर-ट्राली भी गड्ढे में पलट गई।घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे बाबा बाजार थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने आनन-फानन में दोनों घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल ले जा रहे थे तभी एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की सीएचसी रुदौली में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *