बाइक अनियंत्रित हो जाने से घायल पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल ।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं के बाजार में मंगलवार को से घर जा रहे बाइक सवार दामाद और ससुर अनियंत्रित हो जाने के चलते पक्की सड़क पर गिर पड़े। जिससे बुरी तरह से दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थाने की पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
लोगों के मुताबिक हैदरगंज थाना क्षेत्र के शाम लगभग 5 बजे के आसपास कुरैयाभारी गांव निवासी 50 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामानुज अपने ससुर बनगवां निवासी 60 वर्षीय रघुवीर के साथ मोटरसाइकिल से जाना बाजार चौराहे से घर के लिए जा रहा था। बीकापुर मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जिसमें पीछे बैठे ससुर का पैर फैक्चर हो गया है।
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक पवन कुमार शराब पीया था। घटनास्थल पर पहुंचे थाने के दो सिपाही अनिल कुमार ने एंबुलेंस बुलाकर परिजनों के साथ दोनों घायलों को सीएचसी बीकापुर को इलाज के लिए भेजा।