बाइकों की भिड़ंत में महिला की मौत, तीन लोग घायल।
अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जिले में तीन बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे का कारण बने बाइक सवार दो युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में भर्ती कराया गया है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निकट का है।
आपको बता दें कि सोमवार को बसखारी थाना क्षेत्र के पंडरिया शुकुल बाजार निवासी रितिक उपाध्याय (पुत्र) धर्मराज उपाध्याय अपनी बुलेट से मां सुनीता देवी और बहन दृष्टि को लेकर हरिहरपुर गांव में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही वह जगदीशपुर गांव के निकट पहुंचे उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वह बुलेट लेकर सड़क पर गिर पड़े।