Various organizations demonstrated against the attacks on Hindus in Bangladesh - बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन।

Various organizations demonstrated against the attacks on Hindus in Bangladesh - बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में धर्म सेना के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे, हमलों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री से मामले मे हस्तक्षेप करने की मांग किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पाण्डेय के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में बार्डर पर हिन्दुओं को भारत आने की अनुमति देने व बांग्लादेशियों को भारत के भगाने की मांग की गई है।

धर्म सेना के प्रमुख संतोष दूबे ने कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं की सरकार से तत्काल बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करने की अपेक्षा है। अगर इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में इसके गम्भीर परिणाम होंगे।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि हिन्दुओं के रक्षार्थ 1971 जैसे सैन्य कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन देने वालों में महंत दिलीप दास त्यागी, गंगाराम त्यागी, शिशिर दूबे, मित्र मंच प्रमुख शरद बाबा, अश्वनी कुमार पाण्डेय, संतोष मिश्रा, आदि अनेक समर्थकों के मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *