images 1 11 - बहू ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला।

बहू ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

बहू ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला।

images 1 11 - बहू ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला।

सुल्तानपुर।  

बहू ने ससुर को पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया। घायल को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। ये मामला करौंदी कलां थानाक्षेत्र के असलाहुद्दीनपुर गांव का है। यहां के निवासी खेताऊ (68) की छोटे बेटे स्व. रामजीत की पत्नी निक्कू से बहस होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया की  निक्कू ने खेताऊ को डंडे से पीटा। बहू के हमले से खेताऊ के सिर पर गंभीर चोट आई है। नातिन पूजा बीच-बचाव करने पहुंची। बचाव में उसे भी चोट आई है। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेताऊ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

21 39 - बहू ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला।

 घटना की जानकारी होने पर सीओ कादीपुर शिवम मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी की। थानाध्यक्ष करौंदीकलां मो. अकरम खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *