बस अड्डे के सामने मिला युवक का शव, डिवाइडर से टकराकर हुई मौत।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन के पास बुधवार सुबह रामपथ पर एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। बताया गया कि स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को सूचित किया कि सिविल लाइन क्षेत्र में रोडवेज डिपो के निकट सतगुरु होटल के सामने रामपथ पर एक घायल युवक पड़ा है। मौके पर सिविल लाइन चौकी का चीता दस्ता पहुंचा और लावारिस मिले युवक को एंबुलेंस से 5:30 बजे के आसपास जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने 30 वर्षीय लावारिस युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक सुबह सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान रामपथ के डिवाइडर पर लडखडा गया और मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ा, जिससे मुंह पर चोट आई और घायल होने के चलते मौत हो गई।
चीता दस्ते के सिपाही बृजेश कुमार यादव का कहना है कि सुबह 5:00 बजे के आसपास फोन पर जानकारी मिली। मृतक नशेड़ी प्रकृति का दिख रहा है और अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।