images 2 7 - बस्ती में हुई पुलिस मुठभेड़ में अयोध्या के बदमाश को लगी गोली।

बस्ती में हुई पुलिस मुठभेड़ में अयोध्या के बदमाश को लगी गोली।

बस्ती - उत्तर प्रदेश

बस्ती में हुई पुलिस मुठभेड़ में अयोध्या के बदमाश को लगी गोली।

images 2 7 - बस्ती में हुई पुलिस मुठभेड़ में अयोध्या के बदमाश को लगी गोली।

बस्ती।

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित माझा में शुक्रवार की शाम हुई पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी अयोध्या निवासी नौशाद  घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा बरामद किया। बीते 07 जनवरी को हुई मुठभेड़ में नौशाद के तीन साथी गिरफ्तार किए गए थे। नौशाद मौके से फरार हो गया था।

छावनी थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह को शुक्रवार को सूचना मिली कि अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश नौशाद छितौना माझा के पास मौजूद है। छावनी थानेदार ने स्वॉट टीम से संपर्क किया और माझा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दी। नौशाद ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। दाहिने पैर में गोली लगने से नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा और सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती करा दिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 15 दिसंबर की रात नगर थाना क्षेत्र स्थित खजुरिया श्रीनेत गांव निवासी मुनिराम यादव के दरवाजे पर बंधी तीन भैंस चोरी की थी।

छावनी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी संतोष कुमार की टीम ने 7 जनवरी की सुबह धुसवा तटबंध से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से असलहे और नकदी बरामद किए थे। उनकी पहचान अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा निवासी दद्दन, रवि और रौनाही कस्बा निवासी एराज खान के रूप में हुई थी। मौके से एक अन्य तस्कर भागने में सफल हो गया था। पुलिस की पूछताछ में मालूम हुआ था कि फरार हुआ तस्कर नौशाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *