बसौढ़ी पौधशाला पर मवई युवा संगठन टीम के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को हाइवे पर करा रहा भोजन।

मवई - अयोध्या

IMG 20200527 WA0026 - बसौढ़ी पौधशाला पर मवई युवा संगठन टीम के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को हाइवे पर करा रहा भोजन।

✍नितेश सिंह, मवई
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाइवे चौकी के समीप बसौढ़ी पौधशाला पर मवई युवा संगठन टीम लगातार प्रवासी मजदूरों को भोजन व जलपान करा रहा है।बता दें मवई युवा संगठन टीम द्वारा लगातार दो हफ्ते से लॉक डाउन का संकट झेल रहे विभिन्न राज्यों से पलायन कर अपने घरों को जा रहे भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों को हाइवे पर उनके वाहनों को रोककर उन्हें भोजन व जलपान कराया जा रहा है।साथ ही टीम द्वारा छोटे बच्चों को कपड़े भी दिया जा रहा है।रोज लगभग 2000 लंच पैकेट दिया जा रहा है।टीम को स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है।इस टीम के सदस्य लईक खान ने बताया कि अपने क्षेत्र के बहुत से लोग विदेशों में रहते है।इस कार्य को देखकर बड़ी संख्या में लोग सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *