images 2 1 - बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा से पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब ।

बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा से पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब ।

बीकापुर - अयोध्या

बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा से पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब ।

images 2 1 - बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा से पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब ।

बीकापुर_अयोध्या। 

अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रितेश पांडे संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकालकर जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा समस्याओं से अवगत होने तथा अपनी उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए कई बार लोकसभा में भी आवाज को बुलंद की है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कहां की उनका उद्देश्य जनता की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना है तथा विकास की गति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 11 फरवरी से शुरू की गई है जो 6 मार्च तक पांचो विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चलती रहेगी। समापन अंबेडकरनगर मुख्यालय पर होगा। यह यात्रा गुरुवार को केसरुआ, बरांव, चरावां शिवरामपुर धर्मगंज होते हुए खजुरहट, कोछा बाजार आदि क्षेत्रों में पहुंची,उनके साथ अपना दल के नेता प्रमोद सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ शामिल रहे।  सबसे खास बात ये है कि बीएसपी से सांसद रितेश पाण्डेय की इस यात्रा में उनकी पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं है। सिर्फ तिरंगे झंडे के साथ उनकी पद यात्रा जारी है। अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र 2019 में बीएसपी से चुनाव लड़कर पहली बार रितेश पाण्डेय सांसद बने। इसके पीछे रितेश पांडेय का तर्क है कि यह यात्रा पार्टी के निर्देश पर नहीं निकाली जा रही है। यह यात्रा सांसद की है जो सबका है। यही कारण है कि सभी लोग इससे जुड़ रहे हैं। जब चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। उनका कहना है कि ये मेरा क्षेत्र है तो मेरा दायित्व है कि मैं जनता के बीच जाऊं, उनकी समस्याएं जानूं। जनता की जो अपेक्षाएं थी उस पर कितना खरा उतरा हुं इसको जानने के लिए जनता के बीच जानना जरूरी है।  इस यात्रा को 2024 लोक सभा चुनाव से जोड़कर देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज आप देखेंगे तो मोदी जी भी रोज निकल रहे हैं। उनसे भी ये बातें पूछी जा रही है कि क्या ये आगे का प्लान है। हम लोग राजनीति में हैं जनता के सेवा के लिए हैं। ये अपेक्षाएं हम से नहीं होंगी तो किससे होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *