बलरामपुर फाउंडेशन ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 10 लाख का चेक।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
IMG 20200414 WA0038 - बलरामपुर फाउंडेशन ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 10 लाख का चेक।ब्यूरो रिपोर्ट – ✍विकास वीर यादव (अयोध्या)
  • आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 को रौजागांव चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्त एवं महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने उप गन्ना आयुक्त (अयोध्या- परिक्षेत्र) हरपाल सिंह को बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा ₹10 लाख का चेक कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।
  • इसी क्रम में देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के मद्देनजर बलरामपुर चीनी मिल के सोशल विभाग बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा निरंतर असहाय लोगों की 7 दिन का राशन किट देकर 200 से अधिक निर्धन लोगों को लाभान्वित किया।
  • इसके साथ-साथ और आगे भी बलरामपुर ग्रुप द्वारा राशन किट का वितरण निरंतर किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *