images 3 10 - बरेली में एसडीएम ने चैंबर में फरियादी को बनाया मुर्गा, डीएम ने तहसील से हटाया।

बरेली में एसडीएम ने चैंबर में फरियादी को बनाया मुर्गा, डीएम ने तहसील से हटाया।

लखनऊ
बरेली में एसडीएम ने चैंबर में फरियादी को बनाया मुर्गा, डीएम ने तहसील से हटाया।

images 3 10 - बरेली में एसडीएम ने चैंबर में फरियादी को बनाया मुर्गा, डीएम ने तहसील से हटाया।

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज के एसडीएम को अपने इलाके की समस्याओं को सुनना शायद पसंद नहीं है। इसीलिए शुक्रवार को मंडनपुर के ग्रामीण जब अपनी फरियाद लेकर उनसे मिलने गए तो परेशानी का हल निकालने के बजाय एसडीएम ने फरियादी को ही अपने चैंबर में मुर्गा बना दिया। फरियादियों में से ही किसी ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डीएम ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया।

 दरअसल, मंडनपुर के ग्रामीण शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम उदित पंवार से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों के साथ गांव में स्थित शिव मंदिर के महंत भूपराम  दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी भी थे।

ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मंदिर के पास खाली जमीन की बाउंड्री कराने और टिनशेड डालने की मांग की। साथ ही कहा कि दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहारों पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने खाली जमीन श्मशान के रूप में दर्ज होने के राजस्व रिकार्ड भी दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *