मिल्कीपुर अयोध्या तहसील क्षेत्र मैं बरसात रोकने के बावजूद भी मकानों का गिरना जारी है ग्रामीण घटनाओं को लेकर चिंतित है। थाना इनायतनगर अंतर्गत अलीपुर खजरी पूरे लाला में मंगलवार भोर करीब 5:00 बजे कच्ची दीवार गिरने से 6 बकरियों की दबकर मौत हो गई। वही बगल छप्पर के ओसारे में सो रहे ग्रह स्वामी करिया पुत्र दयाराम भी मलबे की चपेट में आ गए जिसके चलते एक पैर टूट गया गुहार होने पर ग्रामीण दौड़े करिया के ऊपर दीवार की मिट्टी से दबा पड़ा था इसी तरह छप्पर हटाकर करिया को बाहर निकाला गया।
परिजन प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद टूटे पैर के इलाज के लिए ऑर्थो डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। सूचना पर हल्का लेखपाल महेश कनौजिया व पशु चिकित्सा अधिकारी बारुन ने पहुंचकर जांच पड़ताल की महेश कनौजिया ने बताया कि क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। वही बताया जाता है कि इसी मजेरे के निवासी सत्य प्रकाश यादव पुत्र हृदयाराम यादव की गर्भवती गाय की रविवार शाम दीवार गिरने से मौत हो गई थी जिसका भी पशु चिकित्सक व हल्का लेखपाल द्वारा जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा चुकी है