images 1 14 - बरसाती पानी को लेकर हुई मारपीट में तेरह पर मुकदमा।

बरसाती पानी को लेकर हुई मारपीट में तेरह पर मुकदमा।

बीकापुर - अयोध्या

बरसाती पानी को लेकर हुई मारपीट में तेरह पर मुकदमा।

images 1 14 - बरसाती पानी को लेकर हुई मारपीट में तेरह पर मुकदमा।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शिवतर कुशहा में बरसाती पानी को लेकर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद 13 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवाद की शुरुआत छत का पानी कच्ची दीवाल पर गिरने से घर में आई नमी को लेकर हुआ। इसे लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बाद में लाठी-डंडा व धारदार हथियारों से हमला हुआ। सूचना डायल 112 और एंबुलेंस 108 को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ियों से लाद फांद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

 पुलिस से इस मामले में 147, 323 और 504 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *