23 09 2021 dengue patients 22047176 - बढ़ता जा रहा है डेंगू का डंक।

बढ़ता जा रहा है डेंगू का डंक।

अयोध्या आस-पास

बढ़ता जा रहा है डेंगू का डंक।

23 09 2021 dengue patients 22047176 - बढ़ता जा रहा है डेंगू का डंक।

अयोध्या। जिले में डेंगू के 17 और मरीज बढ़ गए हैं अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है ।अभी तक सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है,सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल लिया अस्पताल में मिल रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने बताया कि संक्रमण तो पढ़ रहा है, लेकिन रिकवरी भी तेजी से हो रही है मरीज इसे लेकर सतर्क रहें तो और भी आसानी होगी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें। 3 दिन तक लगातार बुखार आने पर नजदीकी के अस्पताल में जाकर जांच कराएं मालूम रहे कि पिछले एक पखवाड़े से जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 14 अक्टूबर को मिले स्वस्थ विभाग के आंकड़े के अनुसार मरीजों की संख्या 180 थी जो 16 अक्टूबर को 196 हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों से 102 व शहरी क्षेत्रों से 94 मरीज शामिल हैं स्वास्थ्य विभाग ने इसमें से 96 मरीजों के घर तक पहुंच कर बचाव कार्य को संपन्न कराने का दावा किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में एक भी मरीज की मौत डेंगू की वजह से नहीं हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *