IMG 20231001 112226 592 - बड़ी संख्या में बगैर मान्यता क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं स्कूल।

बड़ी संख्या में बगैर मान्यता क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं स्कूल।

बीकापुर - अयोध्या
बड़ी संख्या में बगैर मान्यता क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं स्कूल।

IMG 20231001 112226 592 - बड़ी संख्या में बगैर मान्यता क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं स्कूल।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में बगैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। एलकेजी से लेकर इंटरमीडिएट तक धड़ल्ले से बिना मान्यता प्राप्त किए स्कूल संचालित हैं। शिक्षा विभाग इनपर लगाम नहीं लगा पा रहा है। बीकापुर तहसील क्षेत्र में कोछाबाजार,मोती गंज, चौरे बाजार, रामपुर भगन,तारुन ,जाना बाजार, हैदरगंज, बेरूगंज, खजुराहट में बड़ी संख्या में बिना मान्यता स्कूल संचालित हैं। कुछ विद्यालय तो प्राथमिक स्तर की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं तो कुछ स्कूलों की कोई मान्यता न होते हुए भी जूनियर व इंटर तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *