download 12 - बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल, रौनाही के महोली गांव में हुई घटना,

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल, रौनाही के महोली गांव में हुई घटना,

रौनाही - अयोध्या

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल, रौनाही के महोली गांव में हुई घटना,बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल, रौनाही के महोली गांव में हुई घटना,

download 12 - बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल, रौनाही के महोली गांव में हुई घटना,

जिले के रौनाही थाने की सत्तीचौरा क्षेत्र के गोड़वा गांव के पास छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस पलट गई। घटना में एक बच्ची समेत तीन को हल्की चोट आई है।
बीकापुर बिधायक अमित सिंह चौहान के महोली गांव स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज की बस संख्या यूपी 42 टी 6305 जिसका फिटनेस 25 अप्रैल 2020 एवं परमिट 26 दिसंबर 2019 को खत्म हो गया था, खुदियापुर, दिगम्बरपुर, देवराकोट, करेरू समेत गोड़वा गांव के छात्रों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से डलुआभारी गांव के छात्रों को लेने जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग से चंद कदम चलते ही पीछे से एक बाइक सवार ने बस से पास मांग लिया तो चालक राम नेवाज ने बस को पटरी पर करने की कोशिश की।
लेकिन वहीं पटरी पर उगी घासों के नीचे पानी के बहाव से बन चुका एक गहरा गड्ढा था। जिसमें उतरते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और बस गन्ने के खेत में पलट गई। बस पलटते ही चालक और परिचालक ने तुरंत इमरजेंसी गेट खोलकर छात्रों को बस से बाहर निकाला है। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग और चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में दिगम्बरपुर की करीब चार वर्षीय नर्सरी की छात्रा नित्या वर्मा को चोट आई है। इसके अलावा एक छात्र को हांथ में और दूसरे को नाक में चोट लगने की बात बताई जा रही है। जिनका पास के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *