IMG 20230813 171547 503 - बच्‍चों के सामने कार में पत‍ि ने गला घोंट की पत्‍नी की हत्‍या।

बच्‍चों के सामने कार में पत‍ि ने गला घोंट की पत्‍नी की हत्‍या।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
बच्‍चों के सामने कार में पत‍ि ने गला घोंट की पत्‍नी की हत्‍या।

IMG 20230813 171547 503 - बच्‍चों के सामने कार में पत‍ि ने गला घोंट की पत्‍नी की हत्‍या।

कूरेभार_सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। अपने बच्चों ने आंख के सामने मां की मौत का मंजर देखा, तो वो कांप उठे । 15 वर्ष पूर्व दोनों ने लव मैरिज शादी की थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास की है । उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा ने वर्ष 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थानाक्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता के साथ लव मैरिज किया था। मोनिका के पिता उमाशंकर ने बताया कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक किया करता था और इस बात को लेकर बराबर दोनों में झगड़ा हुआ करता था। संदिग्ध अवस्था में गाड़ी देखा, तो उसने गाड़ी को खुलवाना शुरू किया। लेकिन वह गाड़ी खोल नहीं रहा था। जैसे तैसे पुलिस आई और गाड़ी खुलवाया।

तब मोनिका की 12 वर्षीय बेटी व 5 साल के बेटे ने पुलिस को बाप की हरकत बताया। पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता उमाशंकर गुप्ता मौके पर पहुंचे और राहुल के खिलाफ हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया की आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *