बच्चें की मौत से सदमे में चल रही मां की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र में बीती रात बच्चें की मौत से चल रही आहत मां ने फांसी के फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत थरियाकलां मजरे भुलईपुरवा का है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय रिचा पत्नी प्रदीप तिवारी अपने 5 माह के बच्चे का इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत से सदमे में चल रही थी। इसी के चलते रविवार को देर रात करीब 10 बजे के लगभग अपनी ससुराल में घर के कमरे की छत में लगे हुक में साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा को तोड़कर शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।